बुधवार 24 जून, 2020
आज के लिए जानिए अपना राशिफल | जानिए आपका दिन कैसा रहने वाला है |
मेष- धन ऐश्वर्य में वृद्धि, वाहन सुख परन्तु अकारण मानसिक असंतुष्टि।
वृष- उत्तम वस्त्रादि की प्राप्ति, परिवार में एकमत नहीं, पुरुषार्थ सफल।
मिथुन- कार्य व्यवसाय में लाभ, धन आय निवेश उत्तम, चालू कार्य पूर्ण करें, सेहत का ध्यान रखें।
कर्क- भाग्यशाली दिन, धन वाहन ऐश्वर्य की प्राप्ति, सेहत पर ध्यान दें।
सिंह- खर्च वृद्धि, मानसिक असंतुष्टि, सतर्क रहें और दाम्पत्य जीवन एवं सेहत की रक्षा करें।
कन्या- भाग्यशाली दिन, जीवन साथी भाग्य और पुरुषार्थ का साथ, कार्य व्यवसाय और संतान की शिक्षा में अरुचि।
तुला- जीवन साथी साझेदार के साथ शुभ समय, उत्तम वाहन सुख, रक्त विकार से बचें।
वृश्चिक- संतान पराक्रमी, धन संपत्ति की रक्षा करें, सेहत पर विशेष ध्यान दें।
धनु- जीवन साथी की चिंता, मानसिक असंतुष्टि, माता से सुख।
मकर- सर्वार्थ शुभ दिन, सेहत धीमा सुधार, संतान वाहन सुख।
कुंभ- पराक्रम से संपत्ति में वृद्धि, माता पिता को आनंद, संतान की चिंता, निवेश सोच समझकर करें।
मीन- प्रभावशाली व्यक्तित्व, स्वास्थ्य उत्तम, माता पिता की चिंता, धन प्राप्ति, संतान सुख।