सोमवार 22 जून, 2020
आज के लिए जानिए अपना राशिफल | जानिए आपका दिन कैसा रहने वाला है |
मेष- परिवार के वैभव में वृद्धि, पराक्रम अनावश्यक, भाई बहनों की चिंता, कार्य व्यवसाय में श्रमसाध्य सफलता।
वृष- ऐश्वर्य में वृद्धि, पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति में बाधा, पराक्रम से भाग्य वृद्धि।
मिथुन- दूरस्थ क्षेत्रों से सुख सुविधाओं में वृद्धि, आय और व्यय में वृद्धि, चालू कार्य पूर्ण करें, सेहत का ध्यान रखें।
कर्क- कार्य व्यवसाय में श्रम अधिक, मानसिक असंतोष, विवाद court से बचें।
सिंह- कार्य व्यवसाय से ऐश्वर्य प्राप्ति, दाम्पत्य जीवन एवं सेहत की रक्षा करें।
कन्या- भाग्यशाली दिन, दाम्पत्य में उत्साह, कार्य व्यवसाय में रुकावट।
तुला- भाग्य में बाधाएं, जीवन साथी साझेदार के साथ शुभ लाभ।
वृश्चिक- मानसिक असंतोष, सेहत की चिंता, सतर्कतापूर्वक कार्य करें।
धनु- संपत्ति की रक्षा करें, जीवन साथी की चिंता, साझेदार से सतर्क रहें।
मकर- व्यक्तित्व में कमी, सेहत धीमा सुधार, परिवार और संतान से सुख।
कुंभ- संपत्ति संबंधी मामलों में लाभ, माता को सुख, स्थान परिवर्तन, कोर्ट कचहरी से बचें।
मीन- व्यक्तित्व में जोश, परिवार में आनंद मंगल परन्तु अकारण मानसिक असंतुष्टि।