सोमवार 29 जून, 2020
आषाढ़ मास, पक्ष शुक्ल, तिथि नवमी, नक्षत्र हस्त 7:13 AM तक तत्पश्चात् चित्रा ।
सूर्योदय (Sunrise) 05:19 AM से पूर्व जागना श्रेयस्कर
सूर्य राशि मिथुन (Gemini)
चन्द्र राशि कन्या (Virgo) 6:27 AM तक तत्पश्चात् तुला (Libra)
मांगलिक, नये कार्य हेतु शुभ समय:- x
अभिजीत मुहूर्त – 11:45 AM to 12:30 PM
राहुकाल: 7:30 AM to 9 AM
Not good for new, auspicious work.
दिशा शूल पूर्व (East)
आज ग्रहों से बनने वाले योग-
चन्द्रमा केमद्रुम योग में अकेलापन।
सूर्य राहु का ग्रहण: बाधायें।
राहु बुध का जड़त्व: आलस्य, financial management activities.
मिथुन तुला कुंभ राशि वालों को अकारण मानसिक असंतोष।
शुभ योग –
बुध आदित्य योग: Good for Govt. work job.
मेष, कर्क, तुला, मकर राशि वालों के लिए शनि का शश योग:
Good for construction, iron, liquor, coal, petroleum, legal services, etc.
वृष, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि के लिए शुक्र का मालव्य योग:
ऐश्र्वर्य वृद्धि, celebrity, fashion business profession.
मिथुन कन्या धनु मीन राशि के लिए बुध का भद्र योग:
Self respect, gentleman’s pride.
आज का मंत्र
ॐ श्रॉं श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः,
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै –
May be enchanted
1 or 11 or 108 times
(i.e. 12 राशि x 9 ग्रह =108)
योग प्राणायाम करें।
देवी सिद्धिदात्री की आराधना करें।
पशु पक्षी कन्याओं जरूरतमंदों को अनाज, फल, वस्त्र, मिष्ठान्न, जल का वितरण करें।